‘शैतान’ अभिनेता आर माधवन और अभिनेत्री काजोल आगामी हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘मां’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में शैतान की दुनिया में मां के मजबूत किरदार को दिखाया जाएगा। अब दोनों कलाकार के बीच की बातचीत सामने आई है, जिसमें दोनों अपनी हॉरर-थ्रिलर फिल्म के अनुभवों को साझा कर रहे हैं। आइए जानते हैं इनके सवाल-जवाब के बारे में।
अभिनेता आर माधवन से बातचीत करते हुए अभिनेत्री काजोल ने ‘मां’ फिल्म से जुड़ने की कहानी बताई। उन्होंने कहा, ‘मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बात यह थी कि मैं मां काली की वजह से यह फिल्म करना चाहती थी। मैं उनसे बेहद प्यार करती हूं और वे मेरे दिमाग में मां हैं। मुझे हमेशा ऐसा लगता था कि उनका हाथ मेरे सिर पर है। वे हमेशा मेरे पीछे रहती हैं और यही वजह थी कि मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और बेशक स्क्रिप्ट बेहतरीन थी। जब हमने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी, तो हमें यकीन था कि यह एक शानदार फिल्म होगी।’
शैतान’ फिल्म की इस सीन से डर गए माधवन
अभिनेता आर माधवन ने अपनी फिल्म ‘शैतान’ को लेकर कुछ अनुभव साझा किए। उन्होंंने बताया कि शूटिंग के दौरान कुछ सीन देख कर वो डर गए थे। अभिनेता ने कहा, ‘वह दृश्य जिसमें मैं बेटी को पूरी रात नचाता हूं और वह डर के कारण पेशाब कर देती है। इसे एक खलनायक के तौर पर अगर मैं देखता हूं तो पूरा संदेश बदल जाता है, इसलिए मुझे सोचना पड़ता है कि मैं क्या अलग कर सकता हूं और भावना को घृणा में कैसे बदल सकता हूं। इसलिए मैंने अपना चेहरा चादर से ढक लिया, ताकि मुझे इसे न देखना पड़े। इसलिए कुछ ऐसे दृश्य थे जो मुझे असहज कर रहे थे, लेकिन मैंने इससे बाहर निकलने का रास्ता खोज लिया।’
काजोल अभिनीत इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है। यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और बांग्ला भाषा में भी यह फिल्म रिलीज होगी।