Who Is Rocky Jaiswal: इंडियन टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी कर ली है। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत13 साल पहले हुई थी। अब ऐक्ट्रस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पेस्टल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। जिसे सोशल मीडिया पर फैंस का बहुत सारा प्यार मिल रहा हैं। पर सबके दिल में एक ही सवाल हैं रॉकी जायसवाल कौन हैं? उनका प्रोफेशन क्या है?
रॉकी जायसवाल कौन हैं?
रॉकी हिना खान की जिंदगी के सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं। वो ऐसे टाईम पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। रॉकी ने हमेशा हर कदम पर उनका साथ निभाया। साथ ही बता दें,वो एक मल्टीटैलेंटेड प्रोफेशनल हैं, जिन्होंने टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में विभिन्न भूमिकाओं में अपनी पहचान बनाई है। हिना के साथ उनकी प्रेम कहानी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर शुरू हुई, जहां रॉकी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। उन्होंने ‘मितवा-फूल कमल का’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे शोज में असिस्टेंट डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में भी काम किया हैं। हिना के शो छोड़ने के बाद रॉकी ने भी इसे अलविदा कह दिया। दोनों ने मिलकर ‘हीरो फार बैटर फिल्म्स’ नामक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, जो उनके नाम के पहले अक्षरों से प्रेरित है, और इसके तहत म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट वीडियो और वेब शोज बनाए। इसके अलावा, रॉकी ने हिना के साथ उनके क्लोदिंग ब्रांड में भागीदारी की और ‘ROCKABYTE’ नामक एक ऐप लॉन्च किया, जो फ्रेश टैलेंट को इंडस्ट्री में अवसर प्रदान करता है।
हिना के कारण शो से कई लोगों को करवाया बाहर
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर रॉकी जायसवाल पर इल्जाम लगा था कि उन्होंने हिना खान के साथ अपने रिश्ते के कारण शो से कई लोगों को बाहर करवाया। यह विवाद तब उभरा जब हिना और रॉकी ने डेटिंग शुरू की, और कुछ लोगों ने दावा किया कि रॉकी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर शो की कास्ट या क्रू में बदलाव किए। हालांकि, ये आरोप पूरी तरह सिद्ध नहीं हुए और इन्हें लेकर कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए।
रॉकी जायसवाल की नेटवर्थ और प्रोफेशनल उपलब्धियां
रॉकी जायसवाल, एक मशहूर निर्माता और उद्यमी, अपने प्रोडक्शन हाउस ‘हीरो फार बैटर फिल्म्स’ और टैलेंट हंट ऐप ‘रॉकाबाइट’ के साथ-साथ अपने पॉडकास्ट ‘अनअस्यूमिंग विद रॉकी’ के लिए भी जाने जाते हैं। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी नेटवर्थ लगभग 6 से 7 करोड़ रुपये के बीच है। रॉकी और उनकी पत्नी हिना खान ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ शो में एक साथ नजर आए थे, जहां हिना ने रॉकी के बारे में बात करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं। इस शो के दौरान दोनों के कुछ विवाह समारोह से जुड़े पल भी देखने को मिले, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बने।