Bengaluru Stampede: 17 सालों के बाद IPLमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद लाखों लोग विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे। इसी दौरान अव्यवस्था के कारण मची भगदड़ में 11 लोगों को मौत हो गई। वहीं, 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद हाई कोर्ट ने स्वत:सज्ञान लेकर कर्नाटक सरकार से जवाब मांगा है। वहीं, इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और RCB खिलाड़ियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाया है। कृष्णा ने इन सभी पर सुरक्षा मानकों का उल्लघंन करने का आरोप लगाया है। साथ ही अपनी शिकायत में कार्रवाई करने की मांग है।
पुलिस ने भी दर्ज की FIR
इस हादसे को लेकर पुलिस ने भी पहला FIRदर्ज किया है। बेंगलुरु पुलिस ने गुरुवार को हादसे के कई घंटों बाद RCB फ्रेंचाइजी, डीएनए एंटरटेनमेंट, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन सहित अन्य के खिलाफ FIRदर्ज की है। पुलिस ने धारा 105, 125 (1)(2), 132, 121/1, 190 आर/डब्ल्यू 3 (5) के तहत शिकायत दर्ज की है। FIRमें पुलिस आपराधिक लापरवाही की बात कही है। गौरतलब है कि बुधवार को मची भगदड़ के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरु हो गई है। इस हादसे के पीछे प्रशासनिक तैयारी की कमी बताई गई है। जानकारी के अनुसार, विक्ट्री परेड में तकरीबन 8 लाख लोगों के जुटने की बात कही गई।
राजनीतिक बयानबाजी शुरू
बेंगलुरु हादसे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जोरो पर है। भाजपा लगातार कर्नाटक सरकार पर हमलावर नजर आ रहे हैं। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “क्या सिद्धारमैया इस्तीफा देंगे?एक वीडियो आया था जिसमें डीके शिवकुमार एक व्यक्ति को गर्दन से धक्का देकर अलग करते हुए देखे जा सकते हैं, जब वह व्यक्ति उनके और कैमरे के बीच आ गया था। महत्व भीड़ प्रबंधन का नहीं था, महत्व उनका पीआर स्टंट था। क्या डीके शिवकुमार माफ़ी मांगेंगे और इस्तीफा देंगे? इस पूरे आयोजन को किसने अधिकृत किया?मौतों के बावजूद कार्यक्रम को जारी रखने की अनुमति किसने दी। यह राज्य सरकार की विफलता है, और उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। सबसे बड़ा सवाल यह है कि राहुल गांधी कहां हैं?वे कहां छिपे हुए हैं? क्या वे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार से पूछताछ करेंगे और उनसे इस्तीफा देने के लिए कहेंगे?”