Rahul Gandhi in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में आठवीं कक्षा के छात्र के साथ हुई बलात्कार को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति बेहद भयावह है।एक तरफ, असंवेदनशीलता की हर सीमा को पार करते हुए, बलात्कार पीड़िता की मौत से टूटे परिजनों को बिहार सरकार के मंत्री धक्का मारते हैं – ‘बेटे की कसम’ दिलाकर न्याय मांगने वालों का अपमान करते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि दूसरी तरफ, एक भाजपा नेता मुझे अपमानित करने की कोशिश में बिहार की माताओं, बहनों और गुरुओं को अभद्र भाषा से निशाना बना रहे हैं।सत्ता की भूख ने इनकी संवेदनाएं छीन ली हैं। कुर्सियों की चमक ने इनकी आंखें बंद कर दी हैं।क्या ऐसे लोग महिलाओं की सुरक्षा करेंगे? शिक्षकों को सम्मान देंगे? फिर से कहूंगा – नीतीश सरकार अब ‘न्याय नहीं, सिर्फ़ सत्ता’ की राजनीति का प्रतीक बन चुकी है। एक साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
एनडीए सरकार पर बरसे राहुल गांधी
इससे पहले भी राहुल गांधी ने बिहार में सुरक्षा व्यवस्था के एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 20 साल तक सत्ता में रहने के बाद भी नीतीश जी की डबल इंजन सरकार न तो बिहार को सुरक्षा दे पाई, न सम्मान और न ही विकास। अपराध, बेरोज़गारी और पलायन – यही नीतीश-BJP सरकार की असली पहचान बन चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता को लाचार बनाकर सत्ता से चिपके रहना ही इनका एजेंडा है। नीतीश सरकार ‘न्याय’ नहीं, सिर्फ़ ‘सत्ता’ की राजनीति का प्रतीक बन चुकी है। अब बहुत हुआ। समय आ गया है कि हम अन्याय के इस चक्र को तोड़ें और बिहार को सुरक्षा, स्वाभिमान और सम्मान की राह पर आगे ले चलें।