Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय के मावलाखियात क्षेत्र में इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशीका शव खाई में मिली थी और उसकी पत्नी सोनम लगातार गायब थी। अब इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझते नजर आ रही है। सोमवार को अहले सुबह सूचना के आधार पर पुलिस ने गाजीपुर में स्थित ढाबे से सोनम को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के चंद घंटे बाद ही सारी तस्वीर साफ हो गई। इस मामले में चार अन्य गिरफ्तारी भी हुई है। आशंका लगाई जा रही है कि ये सभी राजा रघुवंशी की हत्या करने में शामिल थे। हालांकि, अब इस पूरे प्रकरण पर आरोपी सोनम के भाई का बड़ा बयान सामने आया है। सोनम के भाई गोविंद ने कहा किअगर वह दोषी है तो उसको फांसी दे दी जाए। गौरतलब है कि सोमवार को ही देर रात तक सोनम को पुलिस गाजीपुर से शिलांग ले जाएगी।
सोनम के भाई ने क्या कहा?
जब सोनम के परिवारजनों को पता चला कि सोनम गोजीपुर पुलिस के हिरासत में है तो उनके भाई मिलने पहुंचे। मीडिया ने जब सोनम को लेकर सवाल पूछा तो उनके भाई गोविंद ने कहा, “हमें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। मुझे सोनम से मिले हुए 20 दिन हो गए हैं। मैं अभी कुछ नहीं कह सकता हूँ मुझे अपनी बहन से मिलने दीजिए उसके बाद कुछ कहूंगा। मैं पुलिस वालों के साथ घूमा हूँ पूरा मेघालय घूमा हूँ अभी बहन से मिलने आया हूँ उसके बाद ही कुछ बोलूंगा। अभी में मेघालय से ही आ रहा हूं।“गौरतलब है कि पिछले 17 दिनों से सोनम की भी तलाशी पीड़ित के तौर पर की जा रही थी। लेकिन जब वो सामने आई तो अपने ही पति की हत्या में आरोपी बन कर। हालांकि, इस मामले में अभी कई जानकारियां सामने आनी बांकी है। लेकिन मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने इस पूरे मामले को लव ट्रायंगल का अंजाम बताया है।
पैसे देकर करवाई हत्या
गौरतलब है कि मेघालय पुलिस सोनम को पूछताछ के लिए सोमवार देर रात अपने साथ शिलांग लेकर जा सकती है। शिलांग पुलिस, मजिस्ट्रेट के पास जाकर सोनम का 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मांग सकती है। रिमांड मिलते ही सोमवार को पुलिस सोनम को अपने साथ लेकर मेघालय रवाना हो जाएगी। गौरतलब है कि मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि राजा रघुवंशी की हत्या सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने साजिश को अंजाम देने के लिए सुपारी देकर चार कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को बुलाया था। पुलिस ने इनमें से तीन आरोपी को उत्तर प्रदेश से और एक अन्य आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पूछताछ के लिए इन चारों आरोपियों को भी पुलिस अपने साथ शिलांग ले जाएगी।