नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के मैच 69 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने सनराइजर्स को 215 रनों का लक्ष्य दिया। जिससे SRH ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। अपने आखिरी लीग में जीत के साथ हैदराबाद अंक तलिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। अगर राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच हार जाती है, तो सनराइजर्स दूसरे पायदान पर रहेगी। ऐसे में उसका मुकाबला क्वालिफायर-1 में केकेआर से होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन रहे। अभिषेक ने 28 गेंदों में छह छक्के और पांच चौके लगाकर 66 रन बनाए। हेनरिक के बल्ले से 26 गेंदों में 42 रन निकले। उन्होंने दो गगनचुंबी छक्के और तीन चौके जड़े। राहुल त्रिपाठी 33 रन और नीतीश रेड्डी 37 रन से भी उपयोगी पारी खेली। ट्रेविस हेड इस मैच में खाता खोल नहीं पाए। अर्शदीप सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए। PBKS की मौजूदा सीजन में 9वीं हार रही। प्वाइंट्स टेबल पर नौवें पायदान पर रही।