– अगले 3-4 दिन में बिहार, झारखंड तक पहुंच जाएगा मानसून
– मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा और दिल्ली में भी हो जाएगा एक्टिव
– केरल और कर्नाटक में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान
नई दिल्ली। अब तक दक्षिण और पूर्वी भारत में मेहरबान रहा मानसून उत्तर भारत में प्रवेश करने जा रहा है। अगले कुछ दिनों में यहां भी मानसूनी बारिश का दौर शुरू होगा। इसके साथ ही लू से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल उत्तर भारत में मानसून एक्टिव नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले ही यहां लू से राहत मिलने लगी है। अच्छी बात यह है कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो अब देश में कहीं भी लू चलने की संभावना नहीं है।
प्री मानसून एक्टिविटी के कारण दिल्ली-एनसीआर (Monsoon in Delhi) और पंजाब-हरियाणा में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 से लेकर 3 डिग्री तक कम दर्ज हुआ है। जबकि, पंजाब-हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान भी सामान्य आस-पास दर्ज किया गया।
इन क्षेत्रों में होगी बारिश
- मौसम विभाग के मुताबिक केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
- इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में अगले दो दिनों तक भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
- वहीं, गुजरात के कुछ हिस्सों के अलावा तेलंगाना, झारखंड, कर्नाटक और तमिलनाडु में हैवी रेनफॉल हो सकती है।
इन क्षेत्रों को कवर करेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून दक्षिण से आगे बढ़ गया है। अगले कुछ दिनों में यह छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार, झारखंड और मध्य और पूर्वी भारत सहित मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को कवर कर लेगा। इन क्षेत्रों में अब लू की स्थिति भी खत्म हो चुकी है।
लू से मिलेगी राहत
- मौसम विभाग ने केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक हीट वेव की आशंका जाहिर की है।
- पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक दिन ही लू चलने का अनुमान है। देश में कहीं भी लू चलने की आशंका नहीं।
- एमपी के कई जिलों में रहा गर्मी का असर भी
- गुरुवार शाम भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, गरज-चमक की स्थिति रही। इससे पहले, कई जगहों पर गर्मी का असर भी देखने को मिला। सतना का चित्रकूट सबसे गर्म रहा। यहां दिन का टेम्प्रेचर 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये रहे प्रदेश के टॉप-7 सबसे गर्म शहर
शहर तापमान (डिग्री सेल्सिसय में)
खजुराहो 41.6
ग्वालियर 41.4
सीधी 40.2
नौगांव 41.4
शिवपुरी 40
कटनी 39.6
बिजावर 39.5
23 जून को एमपी में आंधी का यलो अलर्ट
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुरकलां, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, खरगोन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खरगोन, बुरहानपुर, विदिशा, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, श्योपुरकलां, दतिया में गरज-चमक और आंधी का यलो अलर्ट है।
किसान इन बातों का रखें ध्यान
– मानसून आने के बाद जब 4 इंच बारिश हो जाए, तो किसान बोवनी कर सकते हैं।
– बारिश के बाद जून के आखिरी हफ्ते में धान की नर्सरी के लिए तैयार कर लें खेत।
– जमीन में पर्याप्त नमी होने पर ही किसान कपास या सोयाबीन की बोवनी करें।