S-400 Missile System: भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर मौजूद कई आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से एयरस्ट्राइक किया है। भारतीय सेना इस बात की जानकारी साझा की है और इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया है। ANI के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना और वायु सेना ने एक संयुक्त अभियान पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई ठिकानों पर हमला किया है। अब इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से किसी भी संभावित एक्शन को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना ने दुनिया के सबसे घातक एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है। आइए जानते हैं कि इस डिफेंस सिस्टम को दुश्मनों का काल क्यों माना जाता है।
भारत का सुरक्षा कवच है एस-400
एस-400मिसाइल सिस्टम भारतीय सेना के बेड़े में एयर डिफेंस के लिए सबसे शक्तिशाली हथियार माना जाता है। एस-400मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम भारत में किसी भी संभावित हवाई हमले को नाकाम करने में सक्षम है। बता दें कि भारत ने साल 2018में रूस से 5अरब डॉलर की लागत से एस-400एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद की डील की थी। रूसी राष्ट्रपति पुतिन की अक्तूबर 2018में हुई भारत यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच इस एस-400मिसाइल तकनीक के लिए करार हुआ था। भारत ने एस-400एयर डिफेंस सिस्टम की पांच इकाई खरीदी है।
40से 400किमी तक है रेंज
एस-400 को दुनिया का सबसे घातक और शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है। इस मिसाइल सिस्टम को भारत ने चीन और पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए डिप्लॉय किया हुआ है। एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज 40 से 400 किलोमीटर तक है। माना जाता है कि एस-400 अमेरिका के F-35 लड़ाकू विमान को भी मार गिराने का दम रखता है।