Naxal Encounter In Kurraguttalu Hill: नक्सवाद के खिलाफ चल रहे अभियान अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पिछले कई हफ्तों से छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी चल रही है। इस बीच बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराया है। साथ ही मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों की इस कामयाबी के बारे में खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी। उन्होंने इस सफल ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों को बधाई भी दी है। साथ देश को फिर से यह भरोसा दिलाया है कि साल 2026 तक भारत नक्सल मुक्त हो जाएगा।
गृह मंत्री ने क्या कहा?
अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “नक्सल मुक्त भारत के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया। जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहाँ आज शान से तिरंगा लहरा रहा है। कुर्रगुट्टालू पहाड़ PLGA बटालियन 1, DKSZC, TSC & CRC जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का यूनिफाइड हेडक्वाटर था, जहाँ नक्सल ट्रेनिंग के साथ-साथ रणनीति और हथियार भी बनाए जाते थे।“
उन्होंने आगे लिखा, “नक्सल विरोधी इस सबसे बड़े अभियान को हमारे सुरक्षा बलों ने मात्र 21 दिनों में पूरा किया और मुझे अत्यंत हर्ष है कि इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों में एक भी casualty नहीं हुई। खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में भी अपनी बहादुरी और शौर्य से नक्सलियों का सामना करने वाले हमारे CRPF, STF और DRG के जवानों को बधाई देता हूँ। पूरे देश को आप पर गर्व है।“साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हैं। मैं देशवासियों को पुनः विश्वास दिलाता हूँ कि 31 मार्च 2026 तक भारत का नक्सलमुक्त होना तय है।“
नक्सलियों का गढ़ घटा
गौरतलब है कि साल 2014 से ही भारत में नक्सवाद की समाप्ति को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। खुद अमित शाह ने यह दावा किया है कि मार्च 2026 तक भारत से नक्सलियों अंत हो जाएगा। आकंड़ों में इस अभियान की सफलता भी दिख रही है। जहां साल 2014 में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 35 थी, वो साल 2025 में घटकर मात्र 6 रह गई है। इसके साथ ही साल 2015 में अबतक 106 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है, जिसमें 89 बस्तर डिवीजन के नक्सली शामिल हैं।