पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। निर्वाचन आयोग की बैठक की खबर आने के साथ ही राज्य प्रशासन में हलचल मच गई। अब चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या बंगाल में जल्द ही विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू होने वाला है। इसी सियासी सरगर्मी के बीच नबान्न ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए एक ही दिन में 17 आईएएस अधिकारियों सहित कुल 64 अधिकारियों का तबादला कर दिया।

