बाड़मेर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार से पचपदरा-बालोतरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि भाजपा सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट की घोषणा संख्या 158 में अगस्त 2025 से रिफाइनरी में उत्पादन शुरू करने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रिफाइनरी का दौरा तो किया लेकिन अपने बयानों और सरकारी प्रेस नोट में उत्पादन शुरू होने की तारीख का जिक्र नहीं किया। गहलोत ने इसे आश्चर्यजनक चुप्पी बताते हुए कहा कि इससे जनता के बीच संदेह पैदा हो रहा है।
गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोविड जैसी चुनौती के बावजूद रिफाइनरी के 80% से अधिक काम पूरे कर लिए गए थे लेकिन 2013 से 2018 और अब 2023 से भाजपा सरकार की लेटलतीफी के कारण इस 37,000 करोड़ रुपये की परियोजना की लागत बढ़कर लगभग एक लाख करोड़ तक पहुंच गई है।