Adani Latest News: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिकी कोर्ट में रिश्वत लेने और धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद पहले केन्या ने और अब फ्रांस की बड़ी कंपनी ने अडानी समूह पर इन्वेस्टमेंट पर रोक लगा दी है। फ्रांस की दिग्गज कंपनी टोटल एनर्जी ने अपने एक बयान में कहा है कि अब उनकी कंपनी अडानी समूह में कोई भी नया इन्वेस्टमेंट नहीं करेगा। हालांकि, वर्तमान में अडानी में टोटल एनर्जी का 19.75% हिस्सेदारी पहले से है। साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी एसेट्स का मैनेजमेंट करने वाले तीन जॉइंट वेंचर्स में 50% हिस्सेदारी है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गौतम अडानी सहित 8 अन्य लोगों पर अमेरिकी कोर्ट ने रिश्वत देने और धोखाधड़ी मामले में आरोप तय किया गया था। इस मामले गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारेंट भी निकाला गया था। जिसके बाद अडानी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इसके साथ ही अडानी पर लगे आरोपों का हवाला देते हुए केन्या में अडानी समूह के तमाम प्रोजेक्टों को रद्द करने की घोषणा कर दी थी। और अब फ्रांस की टोटल एनर्जी का ऐलान अडानी समूह के लिए नुकसानदेह साबित होगा।
टोटल एनर्जी का बयान आया सामने
टोटल एनर्जीज ने कहा, ‘‘यह मामला न तो अडानी ग्रीन एनर्जी को निशाना बनाता है, न ही उससे संबंधित किसी कंपनी को।’’ उसने कहा, ‘‘जब तक अडानी समूह के व्यक्तियों के खिलाफ आरोप और उनके परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाते, टोटल एनर्जीज अडानी समूह की कंपनियों में निवेश के हिस्से के रूप में कोई नया वित्तीय योगदान नहीं करेगी।’’
शेयरों में बढ़त
बता दें, अदाणी ग्रुप के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखी गई। अदाणी ग्रुप के 10 में से 9 स्टॉक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स और निफ्टी में दमदार रैली का असर अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस पर दिखा। इसमें करीब 7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 6.42 फीसदी, अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 5.33 फीसदी, अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 4.64 फीसदी और अदाणी पावर के शेयरों में 4.17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।