Iran Stops Hijab Law: ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने विवादस्पद हिजाब कानून और शुद्धता कानून पर रोक लगा दी है। देशभर में कानून के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच ईरान ने कानून को लागू नहीं करने का फैसला किया है। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इस कानून में और सुधार करने की बात कही है।
बता दें कि नए हिजाब और शुद्धता कानून के तहत जो महिलाएं और लड़कियां अपने बालों, चेहरे, शरीर के अगले हिस्सों या निचले पैरों को पूरी तरह से नहीं ढकती है, तो उसे कानून का उल्लंघन माना जाएगा। साथ ही 15 साल जेल की सजा और जुमाना लगाया जा सकता है।
गायिका के कन्सर्ट ने बढ़ाया बवाल
बता दें कि पिछले हफ्ते मशहूर गायिका परस्तू अमहदी ने बिना हिजाब पहने यूट्यूब पर म्जूजिकल कन्सर्ट किया था। कार्यक्रम के दौरान अहमदी के साथ चार पुरुष संगीतकार भी थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद ईरान सरकार को गुस्सा आ गया और अहमदी और उनके बैंड्स के साथियों को उत्तरी प्रांत मजंदरान की राजधानी सारी शहर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद देशभर में आक्रोश फैल गया। वहीं, विरोध-प्रदर्शन बढ़ता देख अहमदी और उसके साथियों को रिहा कर दिया गया।
300 से अधिक लोगों ने की निंदा
बता दें कि 2022 में महसा झिना आमिनी नामक एक युवा कुर्द महिला की मौत के बाद हिजाब को लेकर ईरान में बहुत तनाव है। कथित तौर पर ड्रेस कोड का उल्लंघन करने का आरोप में हिरासत लेने के बाद मौत हो गई थी। इसके बाद से पिछले दो वर्षो में कई युवा ईरानी महिलाओं ने सार्वजानिक रूप से अपने हिजाब को हटा दिया।