Corona Update: कोरोना एक बार फिर देश में अपने पैर पसार रहा है। कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मई को सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3395 तक पहुंच गई। देश में पिछले 24 घंटों में 685 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1,435 मरीजों को स्वस्थ हुए।
कोरोना से मरने वालो की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी ने चिंता बढ़ा दी है। मरने वालों में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज शामिल है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश जारी कर दिया। साथ ही टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश भी दिया है। इसके साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और जरूरी सावधानियों का पालन करें।