हिन्दुस्तान दर्पण संवाददाता
New Delhi: वर्ल्ड ह्यूमन राईट्स ऑर्गेनाइजेशन (WORLD HUMAN RIGHTS ORGANISATION) द्वारा “टीम लक्की हिन्दुस्तानी” को सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के लिए वर्ष 2025 का WHRO GLOBAL PEACE & HUMANITY AWARDS 2025 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वर्ल्ड ह्यूमन राईट्स ऑर्गेनाइजेशन WHRO के संस्थापक चेयरमेन श्री योगराज शर्मा जी ने अरुण शर्मा “लक्की हिन्दुस्तानी” को WHRO संगठन दिल्ली का चेयरमेन भी नियुक्त किया।
समर्पण गौशाला परिवार एवं “टीम लक्की हिन्दुस्तानी” के संयुक्त तत्वावधान में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर दिल्ली के रोहिणी स्थित ओरनेट इन बैंकट हॉल में एक भव्य आध्यात्मिक सत्संग और गुरु महिमा समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वृंदावन जी से पधारे विश्वविख्यात संत संजीव कृष्ण ठाकुर जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को गुरु महिमा का महत्व समझाते हुए श्रीमद्भागवत गीता जी के कई प्रसंगों के माध्यम से जीवन मूल्यों और गुरु-शिष्य परंपरा की दिव्यता का सन्देश दिया।
संजीव कृष्ण ठाकुर जी ने अपने प्रवचन में कहा, “गुरु वह शक्ति है जो शिष्य को अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ईश्वर की ओर ले जाती है।” उन्होंने संत सहजो बाई का उल्लेख करते हुए कहा कि “गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर है, क्योंकि ईश्वर तो कर्म के अनुसार फल देता है, लेकिन गुरु कृपा से भाग्य भी बदल सकता है।
इस अवसर पर वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन (WHRO) की ओर से संत संजीव कृष्ण ठाकुर जी को भी “ग्लोबल पीस एंड ह्यूमिनिटी अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया। WHRO के संस्थापक चेयरमेन श्री योगराज शर्मा जी एवं WHRO संगठन दिल्ली के चेयरमैन अरुण शर्मा “लक्की हिन्दुस्तानी” ने ठाकुर जी को यह सम्मान एक स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर किया।
“लक्की हिन्दुस्तानी” ने अपने उद्बोधन में कहा, “संजीव कृष्ण ठाकुर जी न केवल अध्यात्म के क्षेत्र में अपितु मानवता, प्रेम और करुणा के प्रचारक के रूप में भी वैश्विक स्तर पर एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व हैं। उनकी वाणी और जीवन-दर्शन में आज के समाज के लिए मार्गदर्शन है।संजीव कृष्ण ठाकुर जी के श्रीमुख से सुनाई गई कथा और भजनों ने रोहिणी के इस आयोजन को दिव्यता और ऊर्जा से भर दिया।
इस मौके पर मौजूद अतिथियो में वरिष्ठ समाजसेवी व उद्धोगपति रमेश कपूर, सर्व ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय सलाहकार पंडित सत्यभान शर्मा (बाबूजी), भाजपा बाहरी दिल्ली जिलाध्यक्ष रामचंद्र चावरिया, विधायक राजकुमार चौहान, निगम पार्षद धर्मबीर शर्मा, बिश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, रोहिणी थाना प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शम्भू दयाल शर्मा, भाजपा नेता नीरज जैन, ट्रांसजेंडर समुदाय से कमलेश, ललिता नायक, दीपचंद्र, अदीप सेतिया, अशोक शर्मा, अमित पूरी, पण्डित भोला नाथ शुक्ला, ईवेंट मैनेजर अर्चना शुक्ला, दूरदर्शन व आकाशवाणी कलाकार अंशु अग्रवाल, अमर अग्रवाल, अधिवक्ता पवन शर्मा साहिल शुक्ला, कथावाचक पण्डित कृष्ण शास्त्री, आचार्य प्रेम शर्मा, समाजसेवी अंजू शर्मा, राजकमल शर्मा, प्रोड्यूसर राजेश्वरी सिंह, समाजसेवी मनोज अग्रवाल, अंकित शर्मा, विकास शर्मा, सुमित मलिक, फूलचंद अलोरिया, लक्ष्य पण्डित, भावना जैन गिन्नी, मीनू गुप्ता, मीनू सागर, देविका बिष्ट, विवेक गौर, अक्षय जैन, अजय सूद, विशाखा, हरिओम गुप्ता, अमन परवाना, मनप्रीत कौर आदि सहित श्रद्धालुओं ने गुरु महिमा पर दिव्य संदेश का लाभ उठाया और भाव-विभोर होकर ठाकुर जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
“लक्की हिन्दुस्तानी” ने उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों, संतों और साधकों का स्वागत और सम्मान किया।