Omar Abdulla : पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर कश्मीर में लोगों की जिंदगी पटरी पर उतरने लगी हैं। कश्मीर में सीएम उमर अब्दुला लगातार स्थानीय लोगों के संपर्क में हैं। साथ ही लोगों ने भी मुख्यमंत्री का साथ दिया हैं। वहीं कश्मीर में एक बार फिर पर्यटकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सीएम उमर अब्दुला ने भी पर्यटकों का कश्मीर आने के लिए धन्यवाद किया हैं।
कश्मीर में दोबारा जिंदगी पटरी पर लाने के लिए सीएम उमर अब्दुला ने पहलगाम का दौरा किया और साथ ही एक कैबिनेट बैठक भी की। सीएम के इलाके का दौरा कर पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि आतंकवाद पर्यटन को नहीं रोक सकता है। कश्मीर के विकास में आतंकवाद कभी बाधा नहीं बन सकती है। कश्मीर दौरे को लेकर सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर एक पोस्ट भी किया।
टूरिज्म को ‘संघर्ष-मुक्त गतिविधि‘ के तौर पर देखा जाना चाहिए- सीएम उमर अब्दुला
बैठक के बाद सीएम ने कहा कि हम लोग यहां बस सरकारी फॉर्मेलिटी पूरा करने नहीं आए। उन्होंने कहा कि हम यहां से संदेश देने आए हैं कि आतंकवाद जम्मू-कश्मीर के टूरिज्म, खुशहाली और विकास को नहीं रोक पाएंगे। टूरिज्म को ‘संघर्ष-मुक्त गतिविधि’ के तौर पर देखा जाना चाहिए। टूरिज्म पर जम्मू-कश्मीर की बड़ी हजारों परिवार की जीवनरेखा है, इसे संघर्ष और टकराव से अलग रखा जाना चाहिए।