महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नागपुर में एक 12 साल के बच्चे को उसके ही माता-पिता ने घर के अंदर लोहे की बेड़ियों से बांधकर रखा था। आरोप है कि बच्चा चोरी करता था, इसलिए वे काम पर जाने से पहले रोज उसे सुबह 9 बजे बांध देते थे। सूचना मिलने पर पुलिस और महिला-बाल विकास विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को छुड़ाकर सरकारी बाल गृह भेज दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि टीम जब घर पहुंची तो बच्चा एक कोने में बाल्टी पर खड़ा मिला। उसके हाथ-पैर बेड़ियों से जकड़े हुए थे। बच्चे के शरीर पर पुराने घावों और चोट के निशान पाए गए। बच्चे के साथ पिछले 2-3 महीने से ऐसी बदसलूकी की जा रही थी।
पढ़ाई भी छुड़वाई, घर में कैद रहा बच्चा
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार माता-पिता बच्चे पर मोबाइल और छोटी-मोटी चीजें चोरी करने का आरोप लगाते थे। इसी वजह से वे उसे काबू में रखने के लिए बेड़ियों से बांधते थे। बच्चे को कई घंटे तक इसी हालत में रखा जाता था।
बच्चे की पढ़ाई छुड़वा दी गई थी और वह स्कूल भी नहीं जा रहा था। उसे बाहर निकलने या दूसरे बच्चों से मिलने भी नहीं दिया जाता था।
सरकारी बाल गृह भेजा गया, काउंसलिंग शुरू
बच्चे को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चा शारीरिक रूप से कमजोर है और मानसिक तनाव में भी है। उसे काउंसलिंग दी जा रही है और उसकी हालत स्थिर है।
पुलिस ने मामले में माता-पिता के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

