राजस्थान। राजस्थान पुलिस के पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा रविवार रात प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। साथ ही स्थानीय अधिकारियों ने उन्हें यहां की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान पूरा पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर दिखाई दिया। सांवरिया सेठ के दर्शन के बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस के डीजी राजीव शर्मा रविवार देर रात सांवलियाजी मंदिर पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक चितौड़गढ़ मनीष त्रिपाठी ने उनकी अगवानी की। रात करीब 10.30 बजे डीजी राजस्थान सांवलियाजी मंदिर में पहुंचे। यहां शयन आरती से पहले उन्होंने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए। इस दौरान ओसरा पुजारी ने उन्हें चरणामृत एवं प्रसाद भेंट किया। साथ ही उपरणा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। डीजीपी ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा तथा प्रदेश में शांति के लिए कामना की। इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से भी डीजी राजस्थान राजीव शर्मा को भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद एवं तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान पुलिस के अन्य अधिकारी भी यहां मौजूद रहे। डीजी के दौरे को देखते हुए मंदिर और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को अलर्ट किया हुआ था। बाद में डीजी शर्मा उदयपुर के लिए रवाना हो गए। दर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, डिप्टी भदेसर अनिल शर्मा, मंडफिया थानाधिकारी गोकुल डांगी के अलावा मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी एवं नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, मंदिर प्रभारी भैरूगिरी आदि मौजूद रहे। दर्शन करने के बाद उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए की गई दर्शन की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।