Iran Unrest: ईरान में बीते 15 दिनों से खामेनई सत्ता के खिलाफ जनता का उग्र विरोध प्रदर्शन जारी है। सरकार विरोधी आंदोलन की आग राजधानी तेहरान से लेकर देश के सभी 31 प्रांतों तक फैल चुकी है। इस बीच अशांत ईरान को लेकर विदेश मंत्री ने बड़ा दावा किया है। एपी की रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची का दावा है कि देश के अंदर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ चुकी है। इसी के साथ उन्होंने हिंसा के लिए इस्राइल और अमेरिका को दोषी ठहराया है। हालांकि उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया।
हालांकि अराघची ने सामने आए मृतकों के आंकड़ों पर कोई बयान या सबूत नहीं दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें ज्यादातर प्रदर्शनकारी थे। तेहरान में विदेशी राजनयिकों से बात करते हुए ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने तीखे शब्दों में इस बात पर जोर दिया कि ‘स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में आ गई है’।
कतर द्वारा वित्त पोषित अल जजीरा सैटेलाइट न्यूज नेटवर्क पर प्रसारित बयान में अराघची ने कहा, ‘इसीलिए प्रदर्शन हिंसक और खूनी हो गए ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करने का बहाना मिल सके।ट बता दें कि देश के अंदर इंटरनेट बंद होने के बावजूद अल जजीरा को देश के अंदर से लाइव रिपोर्टिंग करने की अनुमति दी गई है।
ईरान में अब तक क्या-क्या हुआ? बिंदुवार जानिए
- ईरान में 28 दिसंबर को महंगाई और खराब अर्थव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ।
- जिसके बाद 15 दिनों से सरकार के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन जारी है।
- अब तक 544 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। 10 हजार से ज्यादा गिरफ्तारी
- खामेनई सरकार के विरोध में नारेबाजी की जा रही है।
- जबकि निर्वासित युवा रेजा पहलवी के समर्थन में लोग आए हैं।
- 7 जनवरी के बाद ईराक में नए सिरे से आंदोलन तेज हुआ।
- इसी दिन पूरे देश में इंटरनेट और टेलीफोन सेना बंद कर दी गई।
- ईरान में हिंसा के बीच अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई की धमकी दी है।

