CM Vishnu Deo Sai Statement: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के चुकतीपानी गांव का निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को कड़ी फटकार लगाई। जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों में लापरवाही और देरी से नाराज CM साय ने साफ शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा ‘काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। यह सरकार का काम है, कोई मजाक नहीं।’
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय आज चुकतीपानी गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति और उससे संबंधित बुनियादी ढांचे के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि पीएचई विभाग के सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर ने कार्य में गंभीर लापरवाही बरती है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों ने भी अधिकारियों के इस व्यवहार की शिकायत की। जिसके बाद CM साय ने सब इंजीनियर को मौके पर ही जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा ‘यह जनता का पैसा है। इसलिए हम इसे बर्बाद नहीं होने देंगे। काम में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’ सीएम ने यह भी कहा कि अगर कार्य समय पर पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड भी किया जा सकता है।
इस दौरान मौजूद ग्रामीणों ने सीएम के इस सख्त रवैये की सराहना की और तालियां बजाकर उनका समर्थन किया। बता दें, जल जीवन मिशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक नल से जल पहुंचाना है। जो केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इस योजना के तहत हजारों गांवों में पाइपलाइन बिछाने, जल शोधन संयंत्र स्थापित करने और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम चल रहा है।
CM ने दिया निर्देश
सीएम ने निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन के तहत सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने पीएचई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी पेयजल समस्या को जल्द-से-जल्द हल किया जाएगा।