Hanuman Jayanti 2025: हर वर्ष चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन लोग व्रत रखते हैं, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। और हनुमान जी को विविध प्रकार के भोग अर्पित करते हैं। ताकि वे प्रसन्न हों और अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखें।
इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने इन 8 चीजों को विधिपूर्वक अर्पित किया जाए, तो हनुमान जी विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
- लड्डू: बेसन या बूंदी के लड्डू हनुमान जी को बहुत पसंद हैं। इन्हें शुद्ध घी में बनाकर भोग लगाएं।
- केला: हनुमान जी को फल के रूप में केला अर्पित करना शुभ माना जाता है। इसे पूजा के दौरान चढ़ाएं।
- हलवा: सूजी या आटे का हलवा, खासकर शुद्ध घी में बना, भोग के लिए उत्तम है।
- चूरमा: गुड़ और घी से बना चूरमा हनुमान जी को अर्पित करने की परंपरा है, खासकर राजस्थान और उत्तर भारत में।
- पान का बीड़ा: पान में सुपारी, गुलकंद और इलायची डालकर तैयार बीड़ा भोग में शामिल करें।
- इमरती या जलेबी: ये मिठाइयाँ भी हनुमान जी को चढ़ाई जा सकती हैं, क्योंकि इन्हें सात्विक और पवित्र माना जाता है।
- तुलसी दल: हनुमान जी श्रीराम के परम भक्त हैं, इसलिए भोग में तुलसी के पत्ते अवश्य शामिल करें।
कुछ बातों का ध्यान रखें:
- भोग हमेशा सात्विक और शुद्ध हो, बिना लहसुन-प्याज के।
- भोग तैयार करने से पहले स्नान कर लें और स्वच्छ बर्तनों का उपयोग करें।
- हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करने के बाद भोग अर्पित करें।
- भोग को पहले हनुमान जी को चढ़ाएं, फिर प्रसाद के रूप में बांटें।
ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन और श्रद्धा से भोग लगाने पर हनुमान जी भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं और उनकी इच्छाएं पूरी करते हैं। यदि आप किसी विशेष पूजा की योजना बना रहे हैं, तो पंडित जी से सलाह लेकर विधि-विधान पूरा करें।