Attack On Hindu In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बड़ी संख्या में हिंसा देखने को मिल रही है। उपद्रवियों के अलावा सेना के द्वारा हिंदू संगठनों के प्रमुखों पर अत्याचार की कई तस्वीरें सामने आई है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश ISKCON के सदस्य पर हिंदू पर हो रहे हमलों पर प्रखरता से बोलने वाले चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, ढाका एयरपोर्ट पर चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को पुलिस ने कथित राजद्रोह के मामले में अरेस्ट किया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस या बांग्लादेश की सरकार की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त महीने तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट करने के बाद उन्हें छोड़ना पड़ा था और अंतरिम सरकार का गठन किया गया था। जिसके बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में भारी हिंसा देखने को मिली। इस हिंसा में हिंदुओं की टारगेटेड किलिंग की गई। मंदिरों पर हमले की तस्वीरें सामने आई। पहले तो कट्टरपंथी भीड़ के द्वारा यह किया गया। फिर कुछ दिनों बाद बांग्लादेश में पुलिस और सेनाओं के द्वारा हिंदुओं के जीवन और उनके त्यौहारों में दखल देना शुरु कर दिया गया।
राजद्रोह का केस है दर्ज
30 अक्टूबर को बांग्लादेश में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में देशद्रोह अधिनियम के तहत चिन्मय कृष्ण दास प्रभु समेत 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। आरोप है कि पांच अगस्त को हुए जनांदोलन के बाद छात्रों ने न्यू मार्केट चौराहे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। 25 अक्टूबर को लालदिग्गी रैली के दिन सांप्रदायिक धार्मिक समूह इस्कॉन का गेरूआ रंग का धार्मिक झंडा फहराया गया। यह राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर लगा दिया गया।