Gujarat Road Accident: गुजरात के पाटन में दर्दनाक सड़क हो गया। जहां एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के अनुसार, गुजरात के पाटन जिले में राधनपुर हाईवे पर हारीज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इसमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए 108एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद पांच लोग बस के नीचे आ गए थे।
घटना के बाद शोक का माहौल
हादसे पर पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी मृतक राधनपुर के वाडी समुदाय से ताल्लुक रखते थे और वे राधनपुर से अपने घर लौट रहे थे। शवों को घटनास्थल से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।