NATO Nuclear War Prepration: रूस-यूक्रेन युद्ध के बढ़ते तनाव के बीच अब एक नई चिंता उभरकर सामने आई है कि यह युद्ध न्यूक्लियर युद्ध में बदल सकता है। रूस ने हाल ही में अपनी परमाणु नीति में बदलाव किया है और चेतावनी दी है कि यदि नाटो देश उसकी ओर परमाणु मिसाइलें दागते हैं, तो वह इसे पूरे नाटो संगठन पर हमला मानकर जवाबी कार्रवाई कर सकता है।
इस बीच, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देने का फैसला किया है। खबरें यह भी आ रही हैं कि अमेरिका यूक्रेन को न्यूक्लियर बम देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है।
जर्मनी ने नागरिक सुरक्षा को लेकर उठाए कदम
नाटो का सदस्य देश जर्मनी, जो पहले से ही रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव से चिंतित है, अब अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने में जुटा है। जर्मन सरकार ने सार्वजनिक और निजी इमारतों को बंकरों में बदलने का एक प्लान तैयार किया है। इसके तहत, इमारतों के बेसमेंट, अंडरग्राउंड पार्किंग और मेट्रो स्टेशनों को सुरक्षित शेल्टर में तब्दील किया जाएगा। इसके साथ ही, जर्मन सरकार एक मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च करेगी, जो नागरिकों को आपात स्थिति में नजदीकी बंकर का पता बताएगी।
यूरोप में न्यूक्लियर खतरे को लेकर चिंता बढ़ी
रूस की नई परमाणु नीति और यूक्रेन को मिल रही पश्चिमी मदद के कारण यूरोप में तनाव और चिंता बढ़ गई है। रूस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि यूक्रेन के सहयोगी देशों ने उसकी ‘रेड लाइन’ पार की, तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। इससे यूरोपीय देशों, विशेष रूप से जर्मनी में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा महसूस किया जा रहा है। जर्मन सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बंकरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है, लेकिन देश की बढ़ती आबादी को देखते हुए यह उपाय अपर्याप्त महसूस हो रहे हैं।