Chhatarpur : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में 61 लाख से अधिक की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला कि यह लूट एटीएम फ्रेंचाइजी संचालक मनीष अहिरवार और उसके भाई पुष्पेंद्र द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फर्जी क्लेम के लिए रची थी। पुलिस ने नकदी, कट्टा, मोबाइल, कार और मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों में प्रदीप अहिरवार पर पहले से ही लूट, चोरी और दुष्कर्म जैसे 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में कर्ज के दबाव और पुराने विवाद को वजह बताया गया है।
घटना के एक दिन पूर्व विभिन्न क्षेत्र के एटीएम में पैसे भरने के लिए महोबा की एक्सिस बैंक से निकाले थे। 61 लाख से अधिक राशि लेकर कार से कस्टोडियन के साथ एटीएम में पैसे भरने जा रहे थे। मोटरसाइकिल में सवार प्रदीप और रवि ने कार का पीछा करते हुए रुकवाई गई, कट्टा लगाकर पैसों से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो गए।
घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी
- फ्रेंचाइजी संचालक मनीष कुमार अहिरवार पिता भान सिंह अहिरवार निवासी ग्राम लुहेड़ी थाना श्रीनगर हाल निवासी महोबा जिला महोबा (उ.प्र) एवं दोनों सगे भाई
- पुष्पेन्द्र सिंह अहिरवार पिता भान सिंह अहिरवार निवासी गायत्री कालौनी नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर
- प्रदीप अहिरवार पिता भान सिंह अहिरवार निवासी गायत्री कालौनी नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर
- रवि अहिरवार पिता रामआसरे अहिरवार निवासी मलका थाना गढीमलहरा जिला छतरपुर (ममेरा भाई)
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। मुख्य आरोपी मनीष सहित सभी के पास से लूटी गई राशि 61 लाख रुपये से अधिक, अवैध 315 बोर का देसी कट्टा, पांच मोबाइल फोन, कार, मोटरसाइकिल कुल संपत्ति करीब 70 लाख रुपये बरामद की गई। आरोपी प्रदीप अहिरवार पर लूट चोरी दुष्कर्म जैसे 5 अपराध पूर्व से दर्ज हैं।