Meerut : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरूरपुर स्थित भूनि टोल प्लाजा पर रविवार को सेना के जवान कपिल और उसके भाई शिवम के साथ मारपीट की गई थी। इसके विरोध में सोमवार को गोटका के ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा।
ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर देश की सुरक्षा में तैनात जवान के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना बेहद शर्मनाक है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों की ढिलाई मामले को और गंभीर बना रही है।