PM Modi-Ram Charan Meeting भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता राम चरण, उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला और उद्योगपति अनिल कामिनेनी से मुलाकात की। यह बैठक दुनिया की पहली आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता के मौके में आयोजित की गई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लीग के माध्यम से तीरंदाजी को लोकप्रिय बनाने के प्रयासों पर खुशी जताई।
पीएम मोदी ने राम चरण के पोस्ट पर दिया जवाब
मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने राम चरण के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा- ‘खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं में अनुशासन और एकाग्रता की भावना जगाने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं। मोदी ने उपासना और अनिल कामिनेनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को खेलों से जोड़ने में मदद करेगी।’
राम चरण ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वो अपनी पत्नी उपासना संग प्रधानमंत्री से मिलते दिखे। अभिनेता ने लिखा कि प्रधानमंत्री से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने अनिल कामिनेनी के नेतृत्व में शुरू की गई आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि यह कदम तीरंदाजी की पुरानी विरासत को आधुनिक रूप में दुनिया के सामने लाने का प्रयास है।
तीरंदाजी सीख चुके हैं राम चरण
राम चरण पहले भी फिल्म आरआरआर की तैयारी के दौरान तीरंदाजी सीख चुके हैं। अब वे अपनी अगली फिल्म ‘पेद्दी’ में भी स्पोर्ट्स से जुड़ी झलक दिखाने वाले हैं। फिल्म में उन्हें गली क्रिकेट खेलते हुए दिखाया जाएगा, जिससे उनके एथलेटिक अंदाज़ और खेलों के प्रति जुनून को फिर से दर्शाया जाएगा।
फिल्म पेद्दी का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले उप्पेना जैसी चर्चित फिल्म बनाई थी। फिल्म में राम चरण के साथ जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा, शिवराजकुमार और जगपति बाबू प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसे वेंकटा सतीश किलारु द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और यह 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
तीरंदाजी को लोकप्रिय बनाने का उद्देशय
लीग के आयोजक अनिल कामिनेनी का उद्देश्य है कि भारत में पारंपरिक खेल तीरंदाजी को फिर से लोकप्रिय बनाया जाए और इसे युवा पीढ़ी के बीच प्रतिस्पर्धात्मक खेल के रूप में स्थापित किया जाए। इस पहल को सरकार और फिल्म इंडस्ट्री दोनों का समर्थन मिल रहा है। राम चरण दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फिल्मी करियर के 18 साल पूरे किए हैं। वो फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक और खेल गतिविधियों से भी जुड़े रहते हैं।