हिसार। हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं में विस्तार किया गया है। अब हिसार एयरपोर्ट से जयपुर के लिए हवाई यात्रा 12 सितंबर से शुरू होगी। वहीं, हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग ने एलांयस एयर को विमान सेवाओं को और विस्तार देने के लिए हिसार से जम्मू के अलावा अहमदाबाद तक विमान यात्रा शुरू करने के लिए अनुरोध पत्र भेजा है। जम्मू और अहमदाबाद के लिए सप्ताह में दो दिन सेवा का अनुरोध किया गया है। विभाग को अनुमति मिलते ही हिसार से जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी सेवाएं शुरू होंगी।
हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग ने हिसार-दिल्ली-अयोध्या-हिसार के लिए 14 अप्रैल को हवाई यात्रा का शुभारंभ किया था। इसी तरह से हिसार-चंडीगढ़-हिसार के लिए 9 जून से विमान सेवा संचालित की गई थी। विभाग के अनुसार, करीब 2510 यात्री हिसार से अयोध्या के लिए यात्रा कर चुके हैं। हिसार-चंडीगढ़-हिसार के लिए 500 और हिसार-दिल्ली के लिए 1300 यात्री सेवा का लाभ उठा चुके हैं।
यह रहेगा शेड्यूल
- दिल्ली से जयपुर-सुबह 9:40 बजे-सुबह 10:45 बजे
- जयपुर से हिसार-सुबह 11:10 बजे-दोपहर 12:15 बजे
- हिसार से अयोध्या-दोपहर 12:35 बजे-दोपहर 2:35 बजे
- अयोध्या से हिसार-दोपहर 3:00 बजे-शाम 5:00 बजे
- हिसार से जयपुर-शाम 5:35 बजे-शाम 6:40 बजे
- जयपुर से दिल्ली-शाम 7:10 बजे-शाम 8:15 बजे
हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा एक दिन मिलेगी
सितंबर से हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा सप्ताह में दो के बजाय एक दिन ही संचालित की जाएगी। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि विमान कंपनी ने हिसार-दिल्ली रूट पर यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है। अभी तक एलायंस एयर की तरफ से हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व रविवार को संचालित की जा रही है। कंपनी के निर्धारित रूट के अनुसार सुबह दिल्ली से विमान हिसार आता है और यहां से अयोध्या जाता है। इसके बाद यह विमान वापस हिसार और हिसार से फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरता है। लेकिन अब 12 सितंबर से शुक्रवार की उड़ान का रूट बदलकर उसे जयपुर से जोड़ दिया जाएगा। सिर्फ रविवार को ही दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा रहेगी।
हिसार से जयपुर का किराया 1950 रुपये
हिसार से जयपुर का किराया 1950 रुपये निर्धारित किया गया है। फिलहाल हिसार वाया रेल व बस सेवा से जयपुर से जुड़ा हुआ है। पैसेंजर ट्रेन में जयपुर का किराया 125 रुपये है, जबकि स्लीपर में 340 रुपये, थर्ड एसी में 590 और सेकेंड एसी में 870 रुपये है। वहीं बस में वाया भिवानी 390 रुपये और वाया झुंझुनू 385 रुपये किराया है।
अधिकारी के अनुसार
पहले हिसार एयरपोर्ट से दो दिन दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध थी। अब दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा एक दिन ही उपलब्ध रहेगी। अब हिसार एयरपोर्ट से जयपुर के लिए हवाई सेवाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। एलायंस एयर के प्रस्ताव पर यह बदलाव किया गया है।