Rohtak : होटल संचालक सुमित उर्फ शुभम की पीट-पीटकर झज्जर रोड के फार्म हाउस पर हत्या की गई थी। दो दिन के रिमांड के दौरान हत्या आरोपी साहिल मलिक व रौनक राणा ने पुलिस पूछताछ में यह खुलासा किया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अब पुलिस फार्म हाउस संचालक की तलाश कर रही है। आरोपी साहिल से पुलिस ने सुमित का मोबाइल फोन व रौनक से वारदात में प्रयोग डंडा बरामद किया है। साथ ही, केस में आरोपी विशाल ग्रेवाल व दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।पुलिस के मुताबिक, पुराना आईटीआई मैदान स्थित होटल के संचालक कैलाश कॉलोनी निवासी सुमित उर्फ शुभम 26 जुलाई की रात लापता हो गए थे। सुबह थार गाड़ी में उनका शव दो युवक मान अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में छोड़कर भाग गए थे। आर्य नगर थाने में मृतक के ताऊ के बयान पर पाकस्मा निवासी रौनक व विशाल ग्रेवाल के खिलाफ केस दर्ज किया था। सीआईए द्वितीय की टीम ने आरोपी रौनक राणा व साहिल मलिक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुमित आरोपियों का बचपन का दोस्त था। उस पर कई लाख का कर्ज था। इसे उतारने के साथ पुराना आईटीआई मैदान के पास 30 लाख रुपये खर्च करके साझे में होटल खोला। इसका संचालन सुमित ही कर रहा था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि होटल में कमाई होने पर भी वह पैसे नहीं दे रहा था। इसी बात को लेकर हुए विवाद को लेकर करौंथा के पास सुमित की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के चाचा अजमेर निवासी सिंहपुरा खुर्द के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया था। साथ में एससी-एसटी एक्ट भी लगाया था। अब गिरफ्तार आरोपी साहिल मलिक व रौनक राणा को पुलिस ने रिमांड पूरा होने के बाद अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत के कारण जेल भेजा गया है।
आरोपी साहिल मलिक से होटल संचालक सुमित का मोबाइल फोन व रौनक राणा से वारदात में प्रयोग डंडा बरामद किया है। गिरफ्तारी से बाहर तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।