Sanjay Raut On Amit Shah: शिवसेना के सांसद संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को “असफल” करार देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है। राउत का यह बयान पहलगाम आतंकी हमले के एक महीने बाद आया है। संजय राउत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तब तक अधूरा है। जब तक पहलगाम हमले के छह मुख्य आतंकियों का खात्मा नहीं हो जाता। साथ ही उन्होंने कहा “पहलगाम में हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया लेकिन सरकार ने उन आतंकियों को पकड़ने में नाकामी दिखाई। ऑपरेशन सिंदूर विफल रहा है।” राउत ने यह भी सवाल उठाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद हुए युद्धविराम से भारत को क्या हासिल हुआ। उन्होंने इसे सरकार की कमजोरी का नाम दिया।
विपक्ष का रुख पर सरकार का जवाब
राउत के बयान पर विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर को सेना की बहादुरी का प्रतीक बताया तो वहीं राउत ने इसे “राजनीतिक नौटंकी” का नाम दिया। उन्होंने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को “टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी” कहकर तंज कसा, जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पक्ष रखने विदेश भेजा गया है।
जवाब में, बीजेपी ने राउत के बयान को देशद्रोही और सेना का अपमान कहा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा राउत का बयान पाकिस्तान की भाषा बोलता है। सेना ने आतंकियों को सबक सिखाया, लेकिन विपक्ष केवल राजनीति कर रहा है।
संजय राउत का अमित शाह पर निशाना
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार कर कहा कि अगर बालासाहेब होते तो उन्हें पश्चाताप होता कि ऐसे लोगों को क्यों बचाया? ऑपरेशन सिंदूर एक फेलयर ऑपरेशन है। इसकी जरूरत क्यों पड़ी क्योकि पहलगाम में मां-बहन का सिंदूर उजड़ गया था। तो इसके जिम्मेदार भी अमित शाह हैं उनको इस्तीफा देना चाहिए। कहां है आतंकवादी, क्या आतंकवादियों को गुजरात में छिपाया गया है।