मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला का शव सूटकेस में बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसके लिव-इन पार्टनर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने 21 नवंबर को विवाद के बाद महिला की हत्या कर दी और अगले दिन उसका शव नाले के पास फेंक दिया।पुलिस के मुताबिक, प्रियंका विश्वकर्मा (22) का शव सोमवार को देसाई गांव के पास नाले के पुल के नीचे मिला। मृतका की कलाई के पास ‘पी वी एस’ अक्षर का टैटू पाया गया। पुलिस को संदेह था कि शव को नाले में फेंकने के लिए सूटकेस में भरकर लाया गया। घटना की जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया। सोशल मीडिया और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने देसाई गांव से विनोद श्रीनिवास विश्वकर्मा (50) को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार भी कर लिया।
Maharashtra: ठाणे में महिला का शव सूटकेस में मिला, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार
Related Posts
Comments are closed.

