नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया के संयंत्र का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद स्थित जीएमआर एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क में सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया सुविधा का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा, ‘भारत के लोगों की आकांक्षाएं नए आयाम छू रही हैं। इसलिए, भारत में हवाई यात्रा की मांग बढ़ रही है। हमारी एयरलाइंस लगातार अपने बेड़े का विस्तार कर रही हैं। भारतीय एयरलाइंस ने 1500 से ज्यादा नए विमानों का ऑर्डर दिया है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत के विमानन क्षेत्र के तेजी से विस्तार की वजह से रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल की जरूरतें बढ़ रही हैं। हमारे 85 फीसदी एमआरओ कार्य देश के बाहर होते रहे हैं। यह स्थिति भारत जैसे बड़े विमानन बाजार के लिए अच्छी नहीं थी। इसलिए, आज भारत सरकार देश को एक बड़े एमआरओ केंद्र के रूप में विकसित कर रही है।’
सफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का भारत न केवल बड़े सपने देख रहा है, बल्कि बड़े फैसले भी ले रहा है। यह और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहा है। हम बड़े सपने देख रहे हैं, बड़ा काम कर रहे हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।’
इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने कहा, ‘मैं विमानन सेवाओं के लिए एक वैश्विक विमानन केंद्र के रूप में भारत के उत्थान के इस निर्णायक क्षण पर सभी हितधारकों को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आज दुनिया की सबसे बड़ी इंजन एमआरओ सुविधा का उद्घाटन, वैश्विक ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) की ओर से भारत की इंजीनियरिंग क्षमताओं और अवसंरचनात्मक उत्कृष्टता में रखे गए गहरे भरोसे और विश्वास का एक शानदार प्रमाण है।’
इस अवसर पर सफ्रान के अध्यक्ष रॉस मैकइन्स ने कहा, ‘भारत के आकाश सफ्रान इंजन और अन्य सफ्रान उपकरणों से सुसज्जित लड़ाकू विमान मिराज 2000 और राफेल से सुरक्षित हैं और आगे भी सुरक्षित रहेंगे। एचएएल के साथ हमारी विभिन्न साझेदारियां बहुत सफल रही हैं; इनमें विविध तकनीकों और उत्पादों की पूरी श्रृंखला शामिल हैं।’
मैकइन्स ने कहा कि एचएएल के भविष्य के बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर हमारे संयुक्त उद्यम में पूरी तरह से सह-डिजाइन और सह-विकसित अरावली इंजनों से संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि हमें 2023 में आपके अपने चंद्रयान 3 मिशन के लिए प्रमुख परीक्षण और संचार उपकरण देने पर भी गर्व है।

