कई कलाकार अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट पहुंचे हैं। इस कड़ी में शिल्पा शेट्टी का नाम भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए केस दर्ज कराया है। शिल्पा शेट्टी ने शिकायत की है कि कई वेबसाइट्स उनकी तस्वीरें गैर कानूनी तरीके से इसतेमाल कर रही हैं या कर चुकी हैं।
शिल्पा की वकील का बयान
एक्ट्रेस की कई छेड़छाड़ की गईं तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनकी वजह से शिल्पा ने अदालत जाने का फैसला किया। एचटी के मुताबिक, शिल्पा का केस एडवोकेट सना रईस खान ने फाइल किया है। सना ने बताया, ‘शिल्पा शेट्टी ने दशकों तक काम करके अपनी रेप्युटेशन बनाई है। कोई भी बिना सहमति के उनके नाम या उनकी इमेज को अपना नहीं सकता। उनकी पहचान का बिना इजाजत के इस्तेमाल उनकी इज्जत और मेहनत से कमाई रेप्युटेशन पर हमला है। हमने गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।’
एक्ट्रेस की कई छेड़छाड़ की गईं तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनकी वजह से शिल्पा ने अदालत जाने का फैसला किया। एचटी के मुताबिक, शिल्पा का केस एडवोकेट सना रईस खान ने फाइल किया है। सना ने बताया, ‘शिल्पा शेट्टी ने दशकों तक काम करके अपनी रेप्युटेशन बनाई है। कोई भी बिना सहमति के उनके नाम या उनकी इमेज को अपना नहीं सकता। उनकी पहचान का बिना इजाजत के इस्तेमाल उनकी इज्जत और मेहनत से कमाई रेप्युटेशन पर हमला है। हमने गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।’

