(एचडी संवाददाता)
New Delhi :समाज कल्याण मंत्री एवं उत्तर पश्चिमी दिल्ली के प्रभारी रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने उप महापौर एवं स्थानीय पार्षद जय भगवान यादव के साथ वार्ड-27 बेगमपुर में शुक्रवार को सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्र में पानी की लाइनों और सीवर लाइन नेटवर्क का विस्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेगमपुर में सड़क, सीवर, नालों, पुलिया और समुदाय भवन के अधूरे कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूरे करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के समय हुए कार्यों में अनियमितताएँ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि या तो कई कार्य किए ही नहीं गए, और जो काम हुए, उनमें भ्रष्टाचार की गहरी परतें सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचार के गड्ढे को भरने और जनता को राहत देने के लिए आज संबंधित अधिकारियों के साथ पूरे क्षेत्र का दौरा किया गया है।
समाज कल्याण मंत्री ने डीएसआईआईडीसी को बाँके बिहारी रोड पर अधूरे पड़े सड़क एवं नाले के निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी को मुख्य मार्ग पर स्थित नाले का लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को शमसान रोड पर पुलिया निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
बेगमपुर स्थित सामुदायिक भवन में लंबित बिजली कनेक्शन का कार्य तुरंत पूरा कर स्थानीय लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा।
बरवाला रोड पर चल रहे सड़क और सीवर के कार्यों का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने संबंधित विभागों को इन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियाँ निर्धारित समय-सीमा में अपने-अपने कार्य पूरे करें, ताकि जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
कैबिनेट मंत्री रविन्द्र इन्द्राज ने कहा कि जनहित सर्वोपरि है और माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर वार्डों और विधानसभाओं की समस्याओं का समाधान निर्धारित अवधि में सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता विकास और जनता को सुविधाएँ प्रदान करना है और विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की लगातार समीक्षा की जा रही है।

