मुंबई। मुंबई में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मानसून ने 75 साल में सबसे जल्दी शहर में दस्तक दे दी है। मई महीने में हुई बारिश ने शहर का 107 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार की सुबह शहर में भारी बारिश हुई, जिससे यातायात, जलभराव और लोकल ट्रेनों के निलंबन सहित दैनिक जीवन में अच्छी खासी परेशानी देखी गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून मुंबई में पिछले 75 वर्षों में सबसे पहले पहुंचा है। मानसून अपनी सामान्य तिथि 11 जून से 16 दिन पहले आ गया है। दिन में पुणे में भी मानसून पहुंचा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने कहा, ‘दक्षिण-पश्चिम मानसून 1956 में 29 मई को मुंबई पहुंचा था। यह 1962 और 1971 में भी इसी तिथि को पहुंचा था।’ आईएमडी के मुताबिक, सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे के बीच कोलाबा में 105.2 मिलीमीटर, सांताक्रूज (55 मिमी), बांद्रा (68.5 मिमी), जुहू एयरपोर्ट (63.5 मिमी), चेंबूर (38.5 मिमी), विक्रोली (37.5 मिमी), महालक्ष्मी (33.5 मिमी) और सायन (53.5 मिमी) बारिश हुई।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ घंटों की लगातार बारिश के कारण मुंबई के कई निचले इलाकों और रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो गया। इससे सोमवार सुबह सड़कों और लोकल ट्रेन सेवाओं पर यातायात प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी की गई आंधी और तेज हवा की चेतावनी के बीच मुंबई के कई इलाकों, खासकर द्वीपीय शहर में कुछ घंटों तक तेज बारिश हुई। मध्य रेलवे नेटवर्क पर मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशनों पर भारी बारिश के कारण ट्रैक जलमग्न हो गए। इससे सुबह के व्यस्त घंटों में ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई। किंग्स सर्कल, मंत्रालय, दादर टीटी ईस्ट, परेल टीटी, कालाचौकी, चिंचपोकली और दादर स्टेशन सहित निचले इलाकों में जलभराव देखा गया। इससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ
उपनगरीय ट्रेनें और सड़क यातायात प्रभावित
- मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर वडाला रोड और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच उपनगरीय ट्रेन सेवाएं सुबह 10:25 बजे से स्थगित कर दी गईं।
- किंग्स सर्किल, मंत्रालय, दादर टीटी ईस्ट, परेल टीटी, कालाचौकी, वडाला, हिंदमाता, केम्प्स कॉर्नर, चर्चगेट, चिंचपोकली और दादर सहित निचले इलाकों में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ।
- केईएम अस्पताल के आसपास भी भारी जलभराव देखा गया।
- बेस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि द्वीप शहर में चार स्थानों पर जलभराव के कारण एक दर्जन मार्गों पर बसों का मार्ग बदलना पड़ा।
- मुंबई मेट्रो लाइन 3 पर आचार्य अत्रे चौक और वर्ली के बीच परिचालन स्थगित कर दिया गया। बारिश के कारण भूमिगत स्टेशन जलमग्न हो गया।