अलीगढ़। अलीगढ़ शहर के मथुरा रोड पर स्थित 11 लाख टन कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए नगर निगम ने कार्य योजना तैयार कर ली है। अलीगढ़-कानपुर नेशनल हाईवे पर गांव पनैठी में 20 एकड़ भूमि तय की गई है, जहां कूड़े को शिफ्ट कर निस्तारण किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य न केवल पुराने कूड़े और हर दिन निकलने वाले कचरे का निपटारा करना है, बल्कि भविष्य में बढ़ने वाली कूड़े की मात्रा के अनुसार प्लांट की क्षमता बढ़ाना भी होगा।
मथुरा रोड पर एटुजेड प्लांट में कड़े का पहाड़ बना हुआ है। जिससे यहां की लगभग 30 से 40 हजार की आबादी को हर समय इसकी दुर्गंध से जूझना पड़ता है। बारिश के मौसम में तो यहां रहना मुश्किल हो जाता है। कई परिवार तो इन तीन महीनों के लिए खुद का मकान छोड़कर किराये पर रहने चले जाते हैं। इस कूड़े का निस्तारण निगम के लिए बड़ी समस्या बन गई है।