कानपुर। कानपुर के घाटमपुर के रेउना थाना इलाके के कटरी गांव के पास यमुना नदी में मंगलवार की सुबह पिता की आंखों के सामने दो बच्चों की डूबकर माैत हाे गई। बेटा-बेटी को डूबता देख बदहवास पिता छटपटाता रहा लेकिन वह कुछ नहीं कर सका।
दोनों बच्चे माता-पिता के साथ नाना की तेरहवीं में कटरी गांव आए थे। कानपुर देहात जिले के गजनेर थानाक्षेत्र के जुनिया गांव निवासी भूपेंद्र सिंह लखीमपुर स्थित शुगर मिल में काम करते हैं। कुछ दिन पहले कटरी गांव निवासी भूपेंद्र के ससुर राजबहादुर के बड़े भाई अतर सिंह का निधन हो गया था।