तिरंगा हमारी स्वतंत्रता और एकता का जीवंत प्रतीक -सीएम धामी
सीएम धामी ने किया हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ, हजारों युवाओं, महिलाओं ने लिया भाग
(हिंदुस्तान दर्पण संवाददाता)
देहरादून-राजधानी की ऐतिहासिक गांधी पार्क पर एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हजारों जनप्रतिनिधियों, युवाओं, छात्र-छात्राओं, महिलाओं और बच्चों के साथ हाथ में तिरंगा थामे “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के गगनभेदी नारों के बीच भव्य तिरंगा यात्रा की अगुवाई की।इस मौके पर पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। हवा में लहराते तिरंगों की कतार, ढोल-नगाड़ों और देशभक्ति गीतों की धुनें, तथा उत्साह से भरी भीड़ ने देहरादून की गलियों को मानो स्वतंत्रता दिवस से पहले ही प्राणवान कर दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह का विशेष रूप से अभिनंदन किया और युवाओं के जोश व देशभक्ति की सराहना की।मुख्यमंत्री धामी ने इसी अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हर नागरिक अपने घर, प्रतिष्ठान, कार्यालय और संस्थानों पर पूर्ण सम्मान के साथ तिरंगा फहराएं, ताकि देश के प्रति गौरव और एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचे।
सीएम धामी ने कहा कि तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, एकता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है। यह सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि उन लाखों वीरों की याद है जिन्होंने अपने प्राण देश पर न्योछावर कर दिए।उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों, शहीद सैनिकों और वीरांगनाओं को इस अवसर पर स्मरण कर नमन करें।
तिरंगा यात्रा में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि उत्तराखंड का हर कोना देशभक्ति से सराबोर है। देहरादून की सड़कों पर इस यात्रा के दौरान लोगों की आंखों में गर्व, हाथों में लहराता तिरंगा और होठों पर देशभक्ति के नारे एक अद्भुत दृश्य पेश कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह भारत माता, स्वतंत्रता सेनानियों और भारत के महान सपूतों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है।