जयपुर। जयपुर में बुधवार को कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में दोपहर करीब 12 बजे कांग्रेस मुख्यालय से पैदल मार्च शुरू हुआ, जो शहीद स्मारक पर जाकर समाप्त हुआ।
मार्च में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास समेत कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे लेकिन पैदल मार्च में शामिल नहीं हुए।
इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग को खुद आगे आकर साफ करना चाहिए कि कहां गड़बड़ी हुई है, सरकार को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। पूर्व विधायक प्रतापसिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जनता के अधिकार छीनने और राजस्थान में असंतोष बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम अपने ही विधानसभा क्षेत्र में नहीं घुस पा रहे, जनता का बीजेपी से विश्वास उठ गया है।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के नाम पर कांग्रेस के वोट काटे जा रहे हैं, जबकि फर्जी वोट जोड़कर बीजेपी को फायदा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वोट चोरी से सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया और कहा कि यह संविधान की हत्या है। कांग्रेस के इस पैदल मार्च को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय से लेकर शहीद स्मारक तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, जिससे पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।