उदयपुर। उदयपुर के ओगणा थाना इलाके में तीन युवक सोशल मीडिया पर गैंगस्टर बनने की चाहत में जेल पहुंच गए। पुलिस ने इन युवकों को गिरफ्तार कर उनकी दो बाइक जब्त की हैं। ये सभी इंस्टाग्राम पर 007 गैंगलैंड नाम से अकाउंट चलाकर बदमाशी के वीडियो पोस्ट करते थे।
थानाधिकारी मीणा ने कहा कि कई बार युवा यह सोचते हैं कि सोशल मीडिया पर धमकी भरे या बदमाशी वाले वीडियो डालने से वे मशहूर हो जाएंगे, लेकिन यह लोकप्रियता उन्हें सीधे अपराध के रास्ते पर ले जाती है। उदयपुर पुलिस ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखें और उन्हें सही-गलत की समझ दें। परिवार और समाज की जागरूकता ही ऐसे मामलों को रोक सकती है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि कि कोई भी युवा इस बात का ध्यान रखे कि वे वर्चुअल वर्ल्ड में हीरो बनने की कोशिश में वास्तविक जिंदगी में अपराधी न बन जाएं। सोशल मीडिया का जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करें, वरना लाइक और व्यूज की कीमत आजादी खोकर चुकानी पड़ सकती है।