मेरठ। मेरठ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मंगलवार सुबह शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। रक्षा बंधन से ही मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है-कभी तेज धूप तो कभी आसमान पर काले बादल छा जाते हैं।
सुबह के समय घने बादलों के बीच बारिश हुई, जबकि दोपहर में घटा छाई रही और बीच-बीच में हल्की धूप भी झलकी। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि आगामी 17 अगस्त तक बारिश के आसार बने रहेंगे। बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और मौसम सुहावना रहेगा।
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)