हिंदुस्तान दर्पण संवाददाता
नई दिल्ली: समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने मंगलवार को रोहिणी स्थित दीप विहार व रोहिणी के अन्य क्षेत्रों में जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर नगर निगम व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। रविन्द्र इंद्राज ने कहा कि बारिश के बाद निश्चित समय से अधिक जल भराव रहे तो त्वरित कार्यवाही करें।
निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारियों के साथ जल निकासी की स्थिति का मूल्यांकन किया और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जलजमाव की समस्या पर त्वरित कार्यवाही की जाए ताकि स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नाली-नालों में कोई रुकावट न रहे, लगातार स्वच्छता कार्य चलाएं।
समाज कल्याण मंत्री ने यह भी कहा कि यदि किसी निर्माण कार्य के चलते जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है, तो उस पर भी तत्काल ध्यान दिया जाए और निर्माणकर्ताओं को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए।
रविन्द्र इंद्राज सिंह ने कहा कि नालों की सफाई होने से हालात पिछले साल की तुलना में बेहतर हुए हैं, बारिश का पानी धीरे-धीरे निकल जाता है, फिर भी कहीं तेज बारिश के बाद जल जमाव होता है तो सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें और प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द राहत पहुंचाएं।