Aamir Khan In Dadasaheb Phalke Biopic: आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। इस बार उनके साथ हैं मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी। दोनों मिलकर भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के की जिंदगी पर आधारित बायोपिक लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा कुछ समय पहले ही की गई थी।
करीबी सूत्र बताते हैं, ‘फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क अक्टूबर से शुरू होगा और इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू की जाएगी। इसका बड़ा हिस्सा मुंबई के फिल्म सिटी में फिल्माया जाएगा, जहां सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी जाएगी।’
सेट पर इस बात का खासा ध्यान रखा जाएगा कि आमिर खान का लुक लीक न हो। शूटिंग के दौरान लोकेशन पर आने-जाने वाले लोगों और अन्य गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। यह सुरक्षा व्यवस्था वैसी ही होगी जैसी राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग के दौरान रखी थी।
असल जगहों का फिल्मसिटी में रिक्रिएशन
सूत्र आगे बताते हैं, ‘फिल्म में दादासाहेब फाल्के की असल जिंदगी से जुड़ी जगहों को बड़े विस्तार से रिक्रिएट किया जाएगा। फाल्के ने अपने जीवन में कई जगहों पर रहकर काम किया। वो मुंबई के दादर स्थित मथुरा भवन से लेकर नासिक तक में रहे। टीम इन जगहों को बड़ी ही बारीकी से सेट पर उतारने की तैयारी कर रही है ताकि दर्शकों को उस दौर का माहौल पूरी तरह असली लगे।’
2027 में हो सकती है रिलीज
आमिर खान और राजकुमार हिरानी की दादासाहेब फाल्के बायोपिक 30 अप्रैल 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इसी दिन दादासाहेब फाल्के की 157वीं जयंती भी है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिर साथ दिखेगी बॉलीवुड की सफल जोड़ी
आमिर और राजकुमार की जोड़ी पहले भी धमाल मचा चुकी है। दोनों ने साल 2009 में सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ और 2014 में ब्लॉकबस्टर ‘पीके’ में साथ काम किया था। अब एक बार फिर यह जोड़ी बड़े पर्दे पर लौट रही है।