Bhargavastra Drone System: भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए स्वदेशी भार्गवास्त्र काउंटर-ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। 13 मई को ओडिशा के गोपालपुर सीवर्ड फायरिंग रेंज में आयोजित इस परीक्षण ने भारत की तकनीकी ताकत को प्रदर्शित किया। साथ ही, ड्रोन के झुंड के मुकाबले की तैयारियों को भी रेखांकित किया। यह उपलब्धि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल का एक और सशक्त उदाहरण है।
भार्गवास्त्र काउंटर-ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण
13 मई को ओडिशा के गोपालपुर सीवर्ड फायरिंग रेंज में भार्गवास्त्र काउंटर-ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। भार्गवास्त्र को विशेष रूप से ड्रोन के झुंडों को नाकाम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) ने विकसित किया है।
बता दें, गोपालपुर फायरिंग रेंज में तीन परीक्षण किए गए। जिनमें से दो में एक-एक माइक्रो रॉकेट और तीसरे में दो रॉकेट्स को सैल्वो मोड में दो सेकंड के अंतराल पर दागा गया। सभी चार रॉकेट्स ने लॉन्च पैरामीटर्स को पूरा किया और निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा। ये सभी परीक्षण भारतीय सेना के वायु रक्षा के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुए।
भार्गवास्त्र की खासियत
परीक्षण के दौरान भार्गवास्त्र ने 2.5 किलोमीटर की दूरी पर छोटे और तेजी से आने वाले ड्रोन्स को नष्ट कर दिया। यह सिस्टम 20 मीटर के घातक दायरे में ड्रोन झुंडों को नष्ट कर सकता है। सिस्टम का रडार 6 से 10 किलोमीटर की दूरी से छोटे ड्रोन्स और मध्यम से बड़े यूएवी (UAVs) का पता लगा सकता है। इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल/इन्फ्रारेड (EO/IR) सेंसर कम रडार क्रॉस-सेक्शन (LRCS) वाले लक्ष्यों की सटीक पहचान कर सकता है। यह 64 माइक्रो-मिसाइलों को एक साथ दाग सकता है।