Rohit Sharma Batting Order In Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। वहीं, पहले दिन का खेल खत्म हो गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से चार बल्लेबाज अर्धशतक लगा चुके हैं। मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया।
वहीं, मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है। इस दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव देखने को मिलेगा। क्योंकि, इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर वॉशिगंटन सुंदर को मौका मिला है। अब सवाल उठ रहा है कि इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा कितने नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इसकी जानकारी बल्लबाजी कोच अभिषेक नायर ने दी है।
कितने नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा?
अभिषेक नायर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रोहित शर्मा फिर से सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। इसका फैसला चौथे टेस्ट से पहले किया गया था। वहीं, रोहित शर्मा का ओपनिंग करने का मतलब है कि केएल राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, यशस्वी और रोहित की जोड़ी दोबारा ओपनिंग करती हुई दिखाई देगी। वैसे मेलबर्न की पिच रोहित शर्मा के लिए ओपनिंग करने के लिए सबसे अच्छी भी है। क्योंकि, यहां गेंद इतनी ज्यादा मूव नहीं हो रही है।
रोहित का फॉर्म चिंता का विषय
भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म चिंता का विषय बन गया है। साल 2024 में रोहित शर्मा ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 607 रन बनाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहला मैच नहीं खेला था लेकिन, दूसरे और तीसरे मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 19 रन बनाए हैं। अब ये देखन दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा मेलबर्न में रन बनाते हैं की नहीं। क्योंकि, उन्होंने चौथे में वह सलामी बल्लेबाज के रुप में दिखाई देंगे।