India Tour Of Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1से हरा दिया है। ये सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी खराब रही है। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई भी भारतीय खिलाड़ी सीरीज में लगातार अपनी छाप नहीं छोड़ सका। भारत को अब अगली टेस्ट सीरीज 5महीनों के बाद खेलनी है। माना जा रहा है कि इस दौरान टीम इंडिया में बदलाव होगा। वहीं, अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक तो टीम इंडिया पूरी तरह बदली नजर आएगी। ऐसे में इस टीम में 3ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो शायद ही अगली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आएं।
इन 3 खिलाड़ियों का अंतिम ऑस्ट्रेलिया दौरा
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया बारी-बारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मेजबानी करता है। यानी अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत में खेली जाएगी, जो 2026-27के दौरान आयोजित की जाएगी। फिर 2028-29में भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएगी। तब रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा शायद ही भारतीय टीम के हिस्सा हों, दरअसल, इन खिलाड़ियों की उम्रों को देखते हुए ये तो साफ है कि ये अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी दौर में हैं और अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक कहीं ना कहीं ये खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे।
अब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलना ना के बराबर
बता दें, रोहित शर्मा ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह अभी टेस्ट से संन्यास नहीं लेंगे। यानी वह अभी टेस्ट खेलेंगे लेकिन, 2028-29तक टेस्ट में रोहित के लिए बना रहना ना के बराबर रहने वाला है। वह फिलहाल 37साल के हैं और अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक 41साल के हो जाएंगे। वहीं, विराट कोहली फिलहाल 36साल के हैं और वह अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे तक 40साल के हो जाएंगे। दूसरी ओर रवींद्र जडेजा भी हाल ही में 36साल के हुए हैं और वो भी 2028-29के दौरे तक 40साल के हो जाएंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रहे फ्लॉप
रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए ये दौरा काफी ज्यादा निराशाजनक रहा। विराट 5 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन ही स्कोर कर पाए। जिसमें 1 शतक शामिल है। इसके अलावा वह बाकी 8 पारियों में एक बार भी 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने तो 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सकें। रोहित ने ये रन 6.20 के खराब औसत से बनाए। दूसरी ओर रवींद्र जडेजा ने 3 मैचों की 5 पारियों में 27.00 के औसत से 135 रन ठोके। जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल रहा। जडेजा ने इस सीरीज के दौरान 4 विकेट भी चटकाए।