– लोकसभा चुनाव परिणाम में किसी दल को नहीं मिला स्पष्ट बहुमत
– नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू बने किंग मेकर
– JDU-TDP के बिना नहीं बनेगी केंद्र में सरकार
नई दिल्ली । केंद्र में अगली सरकार बनाने की जद्दोजहद तेज हो गई है। किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद आसार हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। हालांकि विपक्षी गठबंधन ने अभी हार नहीं मानी हैं और उनकी भी कोशिश जारी है।
चुनाव नतीजे सामने आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश में टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर की भूमिका में हैं। यानी इनकी मदद से न NDA और ना ही आइएनडीआइए की सरकार बन पाएगी।
सवाल यही है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू अभी तो एनडीए के साथ हैं, लेकिन क्या होगा यदि ये दोनों पाला बदलकर आइएनडीआइए शामिल हो जाते हैं।
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लेकर दोनों पक्ष क्यों आशान्वित
भाजपा आशान्वित है, क्योंकि दोनों दलों ने अभी एनडीए में रहकर चुनाव लड़ा है। आंध्र प्रदेश में तो टीडीपी और भाजपा ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा और जबरदस्त जीत हासिल की।
भाजपा आशान्वित है, क्योंकि जेडीयू और टीडीपी पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं। अटल बिहारी की सरकार में ये एनडीए का ही हिस्सा थे।
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। नीतीश कुमार को लगता है कि केंद्र की मोदी सरकार से ज्यादा मदद मिल सकती है।
विपक्षी गठबंधन आशान्वित है, क्योंकि नीतीश कुमार कई बार पाला बदल चुके हैं। लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश ने भाजपा के खिलाफ झंडा उठाया था और सभी दलों को एक साथ लाने की कोशिश की थी। कोशिश नाकाम रही तो नीतीश बिहार में महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे।
विपक्षी गठबंधन आशान्वित है, क्योंकि चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए से अलग होने के बाद देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास किया था।
विपक्षी गठबंधन आशान्वित है, क्योंकि नीतीश और नायडू, दोनों अपने-अपने राज्यों के लिए विशेष दर्जे की मांग कर रहे हैं। यदि आइएनडीआइए की सरकार इसका वादा करती है तो दोनों पाल बदल सकते हैं।
क्या होगा यदि नीतीश-नायडू ने बदल लिया पाला
नीतीश-नायडू एनडीए में नहीं रहते हैं तो नरेंद्र मोदी के लिए बहुमत जुटाना मुश्किल हो जाएगा।
292 (NDA) – 16 (TDP) -12 (JDU) = 164 सीट (बहुमत से 8 कम)
नीतीश-नायडू आइएनडीआइए में चले जाते हैं तो भी बहुमत दूर की कौड़ी |
234 (INDIA) + 16 (TDP) + 12 (JDU) = 262 सीट (बहुमत से 10 कम)