Sawan 2025: श्रावण मास की पावन शुरुआत पर जयपुर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार सुबह सिटी पैलेस स्थित श्री राजराजेश्वर शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का विधिवत जल और दुग्ध से अभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
श्रद्धा भाव से ओतप्रोत उपमुख्यमंत्री ने शिवलिंग का रूद्राभिषेक करते हुए वेद मंत्रों की गूंज के बीच महादेव से प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की। पूजा के दौरान उन्होंने शिव आरती कर धार्मिक परंपराओं का पूर्ण रूप से निर्वहन किया।
इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति रस में डूबा नजर आया। महिला श्रद्धालुओं और कन्याओं के साथ मिलकर दीया कुमारी ने विशेष पूजा में भाग लिया। वातावरण में फूलों की सुगंध, धूप-दीप की लौ, मंत्रोच्चार और घंटियों की मधुर ध्वनि से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता दिखा।