छिंदवाड़ा। तामिया क्षेत्र में महाराष्ट्र के अमरावती और नागपुर से पचमढ़ी घूमने आए डोगने और दलाल परिवार के लिए वापसी का सफर डरावना अनुभव बन गया। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब 16 सदस्यीय पर्यटक परिवार का वाहन अचानक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के रैनीखेड़ा जंगल क्षेत्र में खराब हो गया। वाहन का अल्टीनेटर फेल हो गया जिससे लाइट बंद हो गई और वाहन आगे नहीं बढ़ सका।
परिवार में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे, ऐसे में घुप अंधेरे और सुनसान जंगल के बीच वाहन के रुकने से हड़कंप मच गया। पर्यटकों ने तत्काल डायल-100 पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही झिरपा पुलिस ने तत्परता दिखाई और रेस्क्यू टीम रात में ही रवाना की गई।