रोहतक। रोहतक पीजीआई रोहतक में पढ़ने वाले द्वितीय वर्ष के एक मेडिकल छात्र ने शुक्रवार तड़के अपने हाथ की नस काट ली। घटना के बाद छात्र को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि छात्र का नाम उत्पल कान्त है और वह पीजीआई के बॉयज पीजी हॉस्टल में रहता है। उत्पल ऑर्थो डिपार्टमेंट का छात्र है। शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे उसने अपने हाथ की नस काट ली, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। प्रभारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि छात्र ने यह कदम क्यों उठाया। मामले की जांच की जा रही है और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस और पीजीआई प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है, और जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
रोहतक PGI में द्वितीय वर्ष के छात्र ने काटी हाथ की नस, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया
Related Posts
Comments are closed.