कोटा। जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में खुशियों का माहौल पल भर में मातम में बदल गया। भामाशाह मंडी रोड पर डंपर की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसा उद्योग नगर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां रानपुर निवासी 32 वर्षीय कन्हैया उर्फ कृष्णा अपनी पत्नी ज्योति (28), तीन साल की बेटी यशस्वी और तीन माह के बेटे पार्थ के साथ बाइक से कंसुआ जा रहे थे। परिवार कंसुआ इलाके में एक मोबाइल शॉप के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कन्हैया, यशस्वी और पार्थ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में ज्योति का एक पैर कट गया जबकि दूसरा पैर भी बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी भिजवाया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। एएसआई हरवीर सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।